Gujarat Election: Hardik Patel के खिलाफ Visnagar Court ने गैर जमानती वारंट किया जारी |वनइंडिया हिंदी

2017-10-25 195

Visnagar Court issued a non-bailable warrant against influential Patidar leader Hardik Patel. The warrant was issued for not appearing in a case of ransacking the office of local MLA . Apart from him, warrant was also issued against another leader Lalji Patel.The news comes hours after Patel spoke about his 'secret meeting' with Rahul Gandhi. Slamming the state government for surveillance, he said that 'if I meet Rahul, the whole country would know.' Watch thkis video for more details.

विसनगर कोर्ट ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान विसनगर विधाय़क के दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया है। आपको बता दें कि कोर्ट की तरफ से तीन बार समन जारी होने के बाद भी हार्दिक पटेल हाजिर नहीं हुए थे जिसके बाद कोर्ट ने यह कठोर कदम उठाया है। हार्दिक पटेल के अलावा सात लोगों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।आपको बता दें कि 23 जुलाई 2015 को विसनगर में पाटीदार आरक्षण आंदोलन हिंसक हो गया था। जिसमे आंदोलनकारियों ने विसनगर से बीजेपी विदायक ऋषिकेश पटेल के दफ्तर में तोड़फोड़ की थी |पूरी खबर जाननें के लिए देखे ये वीडियो|